Virat Kohli creates new record on social media, beats MS Dhoni and Rohit Sharma| वनइंडिया हिंदी

2019-08-19 25

Virat Kohli, who keeps creating new records in the world of cricket, has also made a big achievement on social media. Kohli has now become the most followed cricketer on all social media platforms. Kohli has more than 30 million followers on every platform including Twitter, Facebook and Instagram. Under the captaincy of Virat Kohli, India has recently won the ODI and T20 series on the Caribbean tour. After this, India's next campaign starts on 22 August with the World Test Championship. Mahendra Singh Dhoni does not remain active every moment like Kohli on social media. Despite this, he has 15.4 million Instagram followers, while his numbers on Facebook and Twitter are 20.5 million and 7.7 million respectively.

क्रिकेट के दुनिया में रोज नए रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कोहली अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली के नाम हर प्लेटफार्म ..ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने हाल में ही कैरेबियाई दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज जीत ली है। इसके बाद भारत का अगला अभियान 22 अगस्त से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ शुरू हो रहा है। सोशल मीडिया पर बादशाहत के मामले में कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है। तेंदुलकर के नाम ट्विटर पर 30.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके क्रमशः 28 मिलियन और 16.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर कोहली की तरह हर पल सक्रिय नहीं रहते हैं। इसके बावजूद उनके पास 15.4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉओवर्स हैं, जबकि फेसबुक और ट्विटर पर इनकी संख्या क्रमशः 20.5 मिलियन और 7.7 मिलियन हैं।

#ViratKohli #MSDhoni #RohitSharma